अगर आप फूफा जी के जन्मदिन को खास बनाना चाहते है। तो आप बिलकुल सही जगह पर है। हमारी इस पोस्ट में फूफा जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं का सबसे अच्छा संग्रह यहां दिया गया है। आप इन् फूफा जी जन्मदिन शुभकामनाओं को अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं Sweet Birthday Wishes For FuFa Ji in Hindi
Happy Birthday Wishes For Fufa Ji in Hindi
- आप दुनिया के सबसे अच्छे फूफा जी है हैप्पी बर्थडे फूफा जी
- फूफा जी आपका जन्मदिन आपके लिए उतनी ही खुशियाँ लेकर आए जितना आप हम सभी को देते हैं
- जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले छोटो से, ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है मेरी रब से…!! Happy Birthday Fufa Ji
- आदरणीय फूफा जी को जन्मदिन के मौके पर ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहें। यही परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है”
- ऐसी क्या दुआ दू जो आपके, लबों पर हंसी के फूल खिला दे, बस यह दुआ है मेरी, सितारों सी रौशनी खुदा आपकीतकदीर बना दे…!! जन्मदिन मुबारक हो डियर फूफा जी
- सूरज रौशनी ले कर आया, और चिड़ियों न गाना गाया, फूलों ने हंस हंस कर बोला, फूफाजी का जन्मदिन आया”
- दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें, अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये, चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो, आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं…!! Happy Birthday My Dear Fufa ji
- हर किसी के चहेते एवं मेरे आदरणीय फूफा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो। मैं भगवान से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं
- खुशी के फूलों की हो बारिश, प्यार के सितारे जीवन में झिलमिलाएं” मेरे प्यारे फूफा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
- फूफा जी जीवन में कभी ना आए मायूसी, दिल में होता रहे सुकून का अहसास, बर्थडे के स्पेशल अवसर पर दुआ करते हैं ईश्वर करें आपके सारे दुखों का सर्वनाश
- फूफा जी को जन्मदिन की बधाई हो। भगवान आपको सदा सुखी रहने एवं अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।
- जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक - गुलाब की तरह खुशियां,
खिले जीवन में आपके खुशबू
की तरह बनी रहे होठों पर आपके,
मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूं ही और
हम बनाते रहे दिल से जन्मदिन आपके।
हैप्पी बर्थडे फूफाजी - खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को…
Happy Birthday Fufa Ji - जिंदगी का हर दिन रहे खास,
कभी ना टूटे रिश्तो का विश्वास,
आप यूं ही आगे बढ़ते रहो,
हम सब देते रहेंगे आपका साथ।
!!जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! - फूलो के जैसे महके जिंदगी तुम्हारी ..
तारो के जैसे चमके जीवन तुम्हारा ..
दिल से दुआ है
लंबी हो उम्र आपकी ……
हमारी और पूरे परिवार की ओर से !
Happy Birthday Fufa Ji - सदा मिलता रहे आपको सबका प्यार,
जीवन का हर दिन हो खुशियों का त्योहार,
दुआ करते हैं रब से
आपके लिए सफलता लगाएं कतार।< Happy Birthday My fufa ji - आपका जन्मदिन आपके लिए लाए
जितनी खुशी तुम देते हो
हर कोई जो आपको जानता है।
जन्मदिन मुबारक हो फूफा जी - यही दुआ करता हु खुदा से,
आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हो !
फूफा जी को जन्मदिन की बधाई - इस तरह के मौसम के अनुसार,
नाम रोशन आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते हुए इस तरह की,
अगर हम इस दुनिया में आज की तरह,
इस प्रकार भी !
Happy Birthday Fufa Ji - दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !
Happy Birthday Fufa Ji - प्यार मोहब्बत की बारिश से भरा रहे आपका मुकाम,
खुशियों की हर कदम पर हो आपका नाम,
इन्हीं दुआओं के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं आपको फूफा जी।