अगर आप अपनी बुआ के जन्मदिन को खास बनाना चाहते है। तो आप बिलकुल सही जगह पर है। हमारी इस पोस्ट में बुआ जी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं का सबसे अच्छा संग्रह यहां दिया गया है। आप इन् शुभकामनाओं को अपने व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं Sweet Birthday Wishes For Bua ji in Hindi
Happy Birthday Messages For Bua Ji in hindi – बुआ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Status for Bua Ji in Hindi
जीवन में खिलते रहें खुशियों के फूल बहार,
हर दिन सुहाना रहे आपका
यूं ही मिलता रहे आपको सबका प्यार।
Happy Birthday My Dear Bua Jii
प्यार और खुशियों से भरा हो आपका हर दिन।
Happy Birthday My Dear Bua Jii
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
हैप्पी बर्थडे बुआ जी
चुलबुल सी हंसी और प्यारी सी मुस्कान,
दुआ है मेरी रब से कि
पूरे हो आपके सारे अरमान।
Happy Birthday My Dear Bua Ji
हर ग़म आप से अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
वो दुआएं हमेशा आपके साथ रहे !
बुआ को जन्मदिन की शुभकामनाएं
पापा की बहन होती है बुआ,
दादा की लाडली होती है और,
हमारी बेस्ट फ्रेंड होती है बुआ
जन्मदिन मुबारक हो बुआ जी
आपके जीवन में जमकर बरसते रहे,
जो जलते हैं लोग आपसे
उनके जीवन सदा खुशियों से तरसते रहे।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई हो बुआजी!
आपके जीवन में आएं,
खुशियों से भरी हो महफिल !
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !
जन्मदिन पर सुख समृद्धि की आपके लिए करता हूं दुआ !
बुआ को जन्मदिन की शुभकामनाएं
आप जो चाहे वो आपकी राहों में हो;
हर वो ख्वाब हो पूरा जो आपकी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर आपकी हाथों में हो !