एक अच्छा दोस्त जीवन का एक अनमोल खजाना होता है। दोस्ती वो रिश्ता है जो हमें जीवन में असली खुशियों का एहसास कराता है। एक दोस्त का जन्मदिन हमेशा खास होता है और उसे यादगार बनाने के लिए Special birthday wishes for friend देने चाहिए। यदि आप अपने दोस्त के जन्मदिन पर खुशी और उत्साह के लिए शब्दों की तलाश कर रहे है, तो यह लेख आपकी मदद करेगा। इसमें हम birthday wishes for friend collection हैं। जो आप अपने दोस्त को दे सकते हैं।
बर्थडे एक खुशनुमा और धूमधाम से मनाने वाला दिन होता है, और अपने दोस्त के जन्मदिन को खास बनाने के लिए, हमें उन्हें सबसे अच्छी शुभकामनाएं देनी चाहिए। इस लेख में आपको अपने दोस्त के लिए Best birthday wishes and messages for friend in Hindi के लिए कुछ शानदार विचार मिलेंगे। ताकि आप भी आपने दोस्तों को अच्छे-अच्छे Birthday Wishes and messages भेज सको ।
Birthday Wishes for Friend Hindi
- दुनिया का कोई भी गिफ्ट हमारी दोस्ती से बढ़कर नहीं है. मेरे सबसे अच्छे दोस्त को जन्मदिन मुबारक। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे।
- मैं अपने आप को बहुत खुशनसीब मानता हूँ कि मेरे पास तुम जैसा दोस्त है। भगवान तुम्हारे हर सपने को साकार करे. जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
- दोस्त तू है सबसे न्यारा तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा !
- Life का हर Goal रहे आपका Clear, तुम Success पाओ Without any Fear हर पल जियो Without any Tear,Enjoy your day my Dear, 🎂HAPPY BIRTHDAY🎂🎀🎁
- जान से प्यारे भाई जैसे दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें भगवान तुम्हे हमेशा खुश रखे आने वाला साल तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लायें 🎂
- बार बार ये दिन आए बार बार ये दिल गाये,
तुम जिओ हजारो साल ये है मेरी आरजू
जन्मदिन की मुबारक हो मेरे दोस्त ! - आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम न हो !
Happy Birthday Dost - चाँद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है।
Happy Birthday Friend - ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम
आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको
जन्मदिन मुबारक हो ! - ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
टूटे से भी ना टूटे कभी दोस्ती हमारी,
हर दिन खुशी का साथ हर रात सुहानी हो !
Happy Birthday To You Dost - ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
खुशियाँ तेरे साथ और तू मेरे साथ रहे,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त बस यही दुआ करता हूँ।
Happy Birthday to dear Friend. - पार्टियाँ करते है हम ग्रैंड
हद से ज्यादा है एक दुसरे के बेस्ट फ्रेंड
क्या बताएं दुनिया को हमारे बारे में
हमारी दोस्ती है हर जगह ट्रेंड
🎂Happy Birthday my Best Friend🎂 - On these Beautiful Birthday,
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,,,
हैप्पी बर्थडे मेरे जिगरी दोस्त - जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना
और मुश्किल होता जाता है।
जन्मदिन की बधाई आपको ! - ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना ऊपर से गिराए गए हो,
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त - शुक्रिया करो उस भगवान का,
जिसने हमें आपको मिलवाया है, एक प्यारा-सा अच्छा और Intelligent दोस्त हमने ना सही, आपने तो पाया है 🤣😂🎈जन्मदिन मुबारक हो दोस्त🎈 - हर जन्मदिन पर तुम और ज्यादा खूबसूरत नजर आते हो, लेकिन मैं हमेशा अपना चश्मा पहनना भूल जाता हूं😁
मजाक कर रहा हूं 😋
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये दोस्त - हाथ से हाथ मिला है,
मुझे तेरा साथ मिला है,
सुक्रिया उस रब का,
मुझे तेरे जैसा यार मिला है।
HAPPY BIRTHDAY - रातें तुम्हारी चमक उठे दमक उठे मुस्कान
Birthday पर मिल जाए तुम्हे
LED बल्ब का सामान !
Happiest Birthday Dear Friend ! - दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त - यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्त - वो शरारत, वो मस्तियाँ याद आती है,
एक मीठा सा सुकून दे जाती है,
पहले भी क्या दिन थे मेरे दोस्त,
हर जन्मदिन पर तेरी याद आती है।
Happy Birthday Friend - है लाख दुआएं की खुश रहो तुम
महके फूलों सा जहाँ भी रहो तुम
जन्मदिन की आपको ढेरों शुभकामनाएं 🎂
Birthday Messages for Friend Hindi
Birthday Wishes for Best Friend Hindi
Funny Birthday Wishes for Friend in Hindi
Long Distance Birthday wishes for friend
Blessing birthday wishes for friend
हमें आशा है कि उपरोक्त हिंदी में दिए गए Birthday wishes for friend in Hindi से आपके दोस्त के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देना काफी सरल हो गया होगा। यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव है, तो कृपया हमें नीचे कमैंट्स सेक्शन में बताएं। इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए आपका धन्यवाद।
If you enjoyed this Birthday wishes for friend article, be sure to share it on Facebook and stay connected with our website https://sweethappybirthday.com/ to explore more captivating stories like this.