Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u866891771/domains/sweethappybirthday.com/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u866891771/domains/sweethappybirthday.com/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u866891771/domains/sweethappybirthday.com/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u866891771/domains/sweethappybirthday.com/public_html/wp-content/themes/newsmatic/inc/breadcrumb-trail/breadcrumbs.php on line 252

Happy Birthday Wishes For Dadi Ji in Hindi(दादी जी)

happy-Birthday-dadi

हर किसी के जीवन मैं दादी माँ सबसे प्यारी होती हैं जो हमेशा हमे मां पापा की मार डांटने से बचती हैं। बड़े खास होते हैं वो लोग जिनके पास दादी होती हैं। दादी हमें हँसाती है नई कहानिया सुनाती है। साल मैं एक दिन ऐसा होता हैं जब दादी का जन्मदिन आता है। हमे उनके खास दिन को और खास बनाना चाहिए. Share These beautiful Happy Birthday Wishes, Messages and images For Dadi ji.

Happy Birthday Wishes For Dadi in Hindi

  • बड़ी खास है दादी मेरी
    हर वक्त हम सबको है हँसाती,
    किस्मत वाले होते हैं वो पोते-पोतियां
    जिनके जीवन में आप जैसी दादी हैं आती।
    Wishing You Great Birthday
  • happy-Birthday-dadi

  • जब लोग मेरे सस्कारो की तारीफ करते है तो
    मेरी दादी आपके दिए गए संस्कारो की ख़ुशी होती है
    मेरी प्यार दादी जी हैप्पी बर्थडे।
  • नहला धुला कर कपड़े पहनाए
    सर पर फेरे हाथ,
    बड़ी प्यारी है दादी मां
    कभी मत छोड़ना हमारा साथ।
    Happy Birthday Dadi
  • जब मम्मी डांटती है तो
    आपकी गोद होती है मेरा ठिकाना,
    मैं चाहता हूं कि कभी कम न हो
    मेरे जीवन में आपका प्यार पाना।
    Happy Birthday to My Dadi
  • happy-Birthday-dadi

  • आपके साथ बिताया गया मेरा हर पल सुहाना है,
    अगले जन्म में भी मुझे आप जैसी दादी को पाना है !
    दादी जी को जन्मदिन की बधाई
  • इस संसार के माया जाल में
    कभी-कभी मैं भी खोता हूं,
    पर कभी नहीं भूलता आपको
    क्योंकि मैं आपका पोता हूं।
    Happy Birthday Grandma
  • दादी मां के हाथ में रखता हूँ हाथ
    तो मुझे याद आता है मेरा बचपन,
    सोचता हूँ लौट जाऊं फिर उन दिनों में
    पर जानता हूँ अब यह रहेगा सदा स्वप्न !
    दादी माँ को जन्मदिन की बधाई
  • आपने मुझे दिखाया और दया, धैर्य और प्रेम सिखाया
    मैं वह व्यक्ति बन गया जिसकी बदौलत आज मैं आपका आभारी हूँ !
    जन्मदिन की शुभकामनाए दादी
  • प्रिय दादी, आप मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं
    मुझे उम्मीद है कि आपका जन्मदिन खुशी और प्यार से भरा हो !
    जन्मदिन मुबारक हो और सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद
  • बहुत अच्छी है आप दादी
    सदा जलाए रखना खुशियों की ज्योति ज्योति,
    जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
    देती है आपको आपकी यह प्यारी पोती !
    मेरी प्यारी दादी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
  • Read More: Lovely Happy Birthday Wishes for Nana Ji

    Birthday Wishes for Grandmother From Grandson

    happy-Birthday-dadi

  • अनुभवों से भरा है जीवन
    कुछ कदम चले तो हांफ जाती है,
    पास जाएं हम तो बिना देखे हमें पहचान जाती हैं,
    वह दादी मां है हमारी जो बातों से ही निराशा जान जाती है।
    Happy Birthday Grandma
  • दादी और पोते की जोड़ी है सबसे न्यारी,
    कभी गम ना आए आपकी जिंदगी में दुआएं दें ऐसी दुनिया सारी,
    जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं मैं आपको दादी दुलारी।
    Happy Birthday My Dear Dadi jiii
  • हर पल खुशियां रहती है
    नहीं आती है कोई आंधी ग़म की,
    सुरक्षा कवच की एक दीवार
    खड़ी है मेरे साथ दादी माँ के नाम की।
    Happy Birthday Grandma
  • आपने मुझे दया, धैर्य और प्रेम दिखाया और सिखाया,
    मैं आज ज़िन्दगी में वह व्यक्ति बन गया
    जिसकी बदौलत आज मैं आपका आभारी हूं,
    जन्मदिन की शुभकामनाए दादी!#Grandson
  • चलती है झुककर
    धीमी है उनकी साल,
    उम्र भले ही बढ़ गई है
    पर मेरी दादी लगती है मुझे बड़ी कमाल।
    Happy Birthday Grandmother
  • मां – बाप के संग दादी ने भी
    मुझे बड़े प्यार से पाला,
    आज दादी मां का जन्मदिन है
    जिनके हाथों ने बचपन में मुझे गिरने से संभाला।
    Happy Birthday Grandmother
  • जब लोग मेरे सस्कारो की तारीफ करते है तो
    मेरी दादी आपके दिए गए संस्कारो की ख़ुशी होती है
    मेरी प्यार दादी जी हैप्पी बर्थडे।
  • Birthday Wishes for Grandmother From Granddaughter in Hindi

    happy-Birthday-dadi

  • देख रही हूं यह दुनिया
    कभी-कभी मैं खुद खोती हूं,
    कभी नहीं भूलती आपके संस्कारों को
    क्योंकि मैं आपकी संस्कारी पोती हूं
  • आप भी है मेरे दादा की घरवाली
    एक दिन मैं भी बनूंगी किसी की घरवाली,
    जन्मदिन की बधाई देती हूं दादी मां तुम्हें
    दादी-पोती की यह जोड़ी है बड़ी निराली।
    Happy Birthday My Dear Dadi jiii
  • जब आप जैसी दादी हो तो हर पोती बड़ी खुश रहती है। मेरी प्यारी दादी, आपको जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।🎂
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *